राजस्थान बीजेपी में चल रहा घमासान, उपचुनाव में हार को लेकर वसुंधरा पर बरसे कटारिया, बोले- स्टार प्रचारक केवल नाम

By: Ankur Sun, 14 Nov 2021 1:28:31

राजस्थान बीजेपी में चल रहा घमासान, उपचुनाव में हार को लेकर वसुंधरा पर बरसे कटारिया, बोले- स्टार प्रचारक केवल नाम

राजस्थान बीजेपी में चल रहे घमासान के कारण लगातार गुटबाजी सामने आ रही हैं। खासतौर से उपचुनाव में हार के बाद यह बड़े नेताओं के कथनों में देखने को मिल रहा हैं। बीते दिन शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया झुंझुनूं दौरे पर थे जहां उन्होंने उपचुनाव में हार को लेकर वसुंधरा पर हमला बोला। वसुंधरा राजे को स्टार प्रचारक बताने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने टिप्पणी करते हुए कहा- स्टार प्रचारक नाम के रह गए हैं। पिछले चुनाव में वसुंधरा कहां थीं।

मीडिया ने कटारिया से उपचुनाव में हार और बीजेपी की स्टार प्रचारक वसुंधरा राजे पर सवाल किए तो वे बोले- स्टार प्रचारक सिर्फ नाम चल पड़ा है। पिछले तीन चुनावों में वसुंधरा राजे कहां थीं। पार्टी में व्यक्ति नहीं विचार महत्वपूर्ण होता है। पार्टी सामूहिक निर्णय से चलती है। उन्होंने मेवाड़ में हार पर कहा कि कुछ निर्णय गलत थे। पार्टी स्तर पर मंथन कर आगे बढ़ा जाएगा। उप चुनाव में हार पर वे बोले कि जो उम्मीदवार हमने दिया, उसे जनता ने स्वीकार नहीं किया। इसे स्वीकार करने में कोई ऐतराज नहीं है। कमी सुधारने का प्रयास करेंगे।

कटारिया ने कहा कि चिंतन बैठक में चुनावी तैयारियों में जुटने का खाका तैयार करने पर जोर दिया गया है। अभी से लोकसभा व विधानसभा को लेकर तैयारी करनी होगी। जन-जन तक भाजपा की रीति-नीति पहुंचाई जाएगी। पन्ना प्रमुख से लेकर ऊपर तक नेता पार्टी को मजबूत बनाने में कड़ी के रूप में एकजुट होकर कार्य कर जीत सुनिश्चित करेंगे।

ये भी पढ़े :

# नागौर : नहीं थम रहे प्रदेश में सड़क हादसे, ट्रक और कंटेनर की भिडंत में गई दो लोगों की जान

# जयपुर : छात्रों को कॉलेज में नमाज अदा करने से रोकने पर उठा विवाद, NSUI और ABVP हुई आमने-सामने

# हसन अली ने मांगी माफी, कॉनवे की जगह मिशेल शामिल, BCCI ने लागू की रोटेशन पॉलिसी!

# T20 WC : फाइनल आज, ऐसा बोले फिंच-विलियमसन, इन 3 दिग्गजों की नजर में ये बनेगा चैंपियन

# World Diabetes Day 2021: ये 9 हेल्दी चीजें डायबिटीज में शरीर पर करती हैं उल्टा असर, तुरंत बना ले दूरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com